सालों बाद 165 लोगों को मिले भू-खण्ड अधिकार-पत्र

छिन्दवाड़ा जिले में ग्राम चारगाँव प्रहलाद, कपरवाड़ी और मेघासिवनी निवासी 165 लोगों को सालों बाद भू-खण्ड अधिकार-पत्र मिले हैं। आबादी पट्टे के लिये ये लोग कई सालों से परेशान थे। ग्राम मेघासिवनी में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने उनकी इस परेशानी को दूर करते हुए सरकारी भूमि को आबादी भूमि घोषित करने का आदेश जारी किया और उन्हें भू-खण्ड अधिकार-पत्र सौंपे।


ये लोग जमीन के मालिक बनने के बाद अपने घरों को सुन्दर और सुविधाजनक बना रहे हैं। इन लोगों और इनके जैसे अनेक लोगों के लिये इस तरह 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम कारगर साबित हुआ है। कार्यक्रम में इनकी सालों पुरानी आवासीय समस्या चन्द घंटों में आसानी से सुलझ गई है।


Popular posts
7 हरी सब्जियां जिससे जोड़ों में नहीं होगा दर्द
एक दर्जन अफसर अस्पतालों में जाकर देखेंगे आयुष्मान के बोर्डभोपाल। बड़े तालाब में कूदकर जान देने वाले युवक को गोताखोरों ने बचा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसने सुसाइड करने के इरादे से तालाब में छलांग लगाई थी। पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया। अभी उसके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। पुलिस ५ सूत्रों के मुताबिक रात में एएसपी जोन-4 दिनेश कौशल अपनी टीम के साथरात्रि गश्त पर थे। तभी रात में गौहर महल के पास एक युवक तालाब में कूदता हुआ दिखाई दिया। उस समय नगर निगम के गोताखोरों को खबर दी स प्रदेश क्राइम
बेटे-बह को नोटिस अमेरिकासे 8 दिन बाद लौटेंगे, होगी पछताछ
चीफ पद से CM नाथ का इस्तीफा, नए चेहरे की तलाश
Image