500 सैंपल भोपाल। राजधानी में प्रदेश सरकार के 'शुद्ध के लिए युद्ध' मिलावटखोरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान का अच्छा असर देखा गया। 17 जुलाई को प्रदेश में इस अभियान को मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर शुरू किया गया था। इस पर भोपाल के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अफसरों ने ताबड़तोड़ दूध, दूध से बनी वस्तुओं सहित अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर सख्ती से कार्रवाई की। इस अभियान में भोपाल जिले ने बीते 100 दिनों में करीब 500 खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेकर पूरे प्रदेश में
सबसे ज्यादा दूध के सैंपल मिलावटखोरों के खिलाफ शुरू हुए विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सबसे ज्यादा दूध और दूध से बने उत्पादों के सैंपल लिए हैं। 80 से अधिक दूध, 90 से अधिक दूध से बने उत्पाद, 35 मावा, 42 घी, 45 पनीर सहित 200 अन्य खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी मिलने पर इन पर कार्रवाई हुई। जिले के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा के अनुसार कई जिलों में कार्यवाही जारी है।