नई दिल्ली, ब्यूरो। नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर विपक्ष ने सरकार से तीखे सवाल किए है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसे आतंकी हमले की तरह बताया है। उन्होंने लिखा है कि 'नोटबंदी के आतंकी हमले ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया। लाखों छोटे कारोबार तबाह हुए और बेरोजगारी बढ़ी है। कई लोगों की जान भी गई।जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि 'नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीमहकीमों द्वारा किए गए 'नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज' के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए। नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। इस 'तुगलकी' कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, मैंने नोटबंदी की घोषणा के तुरंत बात ही कह दिया था कि यह अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों के लिए विनाशकारी होगी।
नोटबंदी आतंकी हमले की तरह, मिले सजा'नई दिल्ली, ब्यूरो। नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर विपक्ष ने सरकार से तीखे सवाल किए है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसे आतंकी हमले की तरह बताया है। उन्होंने लिखा है कि 'नोटबंदी के आतंकी हमले ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया। लाखों छोटे कारोबार तबाह हुए और बेरोजगारी बढ़ी है। कई लोगों की जान भी गई।जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि 'नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और